तारापुर.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर पकड़ ली है. शुक्रवार को तारापुर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर सह अनुमंडल प्राधिकारी राकेश रंजन कुमार सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निर्वाचन पदाधिकारी के साथ विशेष बैठक की. आरओ सह एसडीओ ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का पुन: भौतिक सत्यापन करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर मतदान केंद्र पर कोई आधारभूत संरचना से कमी है, उसे तत्काल दुरुस्त कराये. मतदान केंद्र के मतदाताओं के साथ व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत कर उसका वीडियो ग्रुप पर डाले. बूथ तक जाने के लिए मार्ग की स्थिति कैसी है उसका रिपोर्ट दे. खासकर संवेदनशील क्षेत्र की पहचान करे और वैसे लोग जो निष्पक्ष मतदान में गड़बड़ी कर सकते को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करें. सीसीए का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें. एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च करने का काम शुरू करें. प्रत्येक मंगलवार को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठकों में प्रतिनिधियों की संख्या कम होती है. परंतु उनसे आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए और अपने महत्वपूर्ण सुझाव दें. ताकि किसी प्रकार का मनभेद या मतभेद नहीं हो, चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

