15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ में मिला दुर्लभ प्रजाति का रशैल वाइपर सांप, वन विभाग ने पकड़ा

असरगंज थाना क्षेत्र के कच्ची कांवरिया पथ पर शाहकुंड मोड़ के समीप लोगों ने एक विशाल सांप को देखा

असरगंज

. असरगंज थाना क्षेत्र के कच्ची कांवरिया पथ पर शाहकुंड मोड़ के समीप लोगों ने एक विशाल सांप को देखा. सांप को अगजर समझकर लोगों ने किसी तरह उसे पानी के डब्बे में बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को डब्बे से बाहर निकाला और अपने साथ लेकर चली गई. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सांप कावरिया पथ पर होते हुए खेत की तरफ जा रहा था. जब हम लोगों ने देखा तो अजगर समझ कर इसे रोकने की कोशिश की और बड़ी मुश्किल के बाद इस डब्बे में बंद किया. इस दौरान सांप बार-बार काटने की कोशिश भी कर रहा था और तेज आवाज के साथ वह फुफकार भी रहा था. तब वन विभाग को सूचित किया. सूचना बाद वन विभाग की टीम पहुंची और सांप को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. वन विभाग के अधिकारी गुड्डू कुमार ने बताया कि इस सांप की प्रजाति काफी दुर्लभ है और इसे रसल वाइपर के नाम से जाना जाता है. यह सांप एक सेकंड में 10 से 15 बार तक काटने की क्षमता रखता है. उन्होंने बताया कि इसे रेस्क्यू कर हवेली खड़गपुर ले जाया जा रहा है. इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel