हवेली खड़गपुर. त्योहार के मौसम में शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गये हैं. खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा गांव में डिलेवरी देने जा रही एक बाइक के साथ 60 लीटर शराब जब्त की. जबकि बाइक सवार तस्कर भागने में सफल रहा. खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गस्ती के दौरान जब पुलिस की टीम खैरा हनुमान मंदिर के पास से गुजर रही थी तभी एक बाइक सवार फसियाबाद की तरफ से आ रहा था. जिसके बाइक के पीछे एक प्लास्टिक का बोरा बंधा हुआ था. पुलिस वाहन को देखते हुए बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया. तब पुलिस की टीम बाइक के समीप पहुंची और बोरे की तलाशी ली तो उसमें से एक-एक लीटर का कुल 60 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. जबकि शराब ढुलाई में प्रयुक्त हीरो कंपनी का ग्लैमर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर088-5758 को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार कारोबारी एवं बाइक मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसका पता लगाये जाने के बाद गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

