14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुर रेलवे कॉलोनी बना जंगल, क्वार्टरवासियों की समस्या को ले रेल प्रशासन उदासीन

रामपुर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले हजारों रेलकर्मी इन दिनों क्वार्टर के आसपास उगे जंगल व खर-पतवारों से पूरी तरह परेशान हैं.

जमालपुर. रामपुर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले हजारों रेलकर्मी इन दिनों क्वार्टर के आसपास उगे जंगल व खर-पतवारों से पूरी तरह परेशान हैं. हाल यह है कि पूरा क्वार्टर क्षेत्र इन खर-पतवारों के कारण जंगल जैसा बन गया है. जिससे सांप व अन्य जानवरों की आंशका से क्वार्टरवासी परेशान हैं, जबकि उनकी समस्या को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. कॉलोनीवासियों ने बताया कि मानसून के पहले भी दो आवासीय रेलवे क्वार्टर के बीच के स्थान की सफाई नहीं करायी गयी. जिसके कारण अब ये खर-पतवार इतने बड़े हो गये हैं कि वह क्वार्टर से भी ऊंचे हो गये हैं, जिससे पूरा क्वार्टर क्षेत्र जंगल जैसा दिखने लगा है. वहीं इसके कारण न केवल मच्छर, बल्कि सांप या अन्य जानवरों की आशंका भी बढ़ गयी है, जबकि इससे अलग रेल प्रबंधन द्वारा क्वार्टरवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. क्वार्टरवासियों ने बताया कि एक तो नियमित रूप से यहां सफाई नहीं होती है और दूसरी तरफ अब यहां जंगल जैसी स्थिति बन जाने के कारण लोग डरे हैं, जबकि रेल प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बनी है. लोगों ने कहा कि पिछले महीने ही मुख्य कारखाना प्रबंधक ने रामपुर कॉलोनी की जानकारी ली और उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया, लेकिन एक माह बाद भी अबतक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विदित हो कि रामपुर रेलवे कॉलोनी में चारदीवारी की भी समस्या है, जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों के बीच असुरक्षा की भावना बनती जा रही है, हालांकि इसे लेकर जमालपुर के अस्सिटेंट इंजीनियर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel