फोटो संख्या – मुंगेर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरएस. काॅलेज, तारापुर में मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को महारैली का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीमती सुनिरा प्रसाद द्वारा मतदाता शपथ के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया. भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार महाविद्यालय में इलेक्टाॅरल लिट्रेसी क्लब (ई.एल.सी) का गठन किया गया. स्वीप आईकॉन श्रृजा सेन गुप्ता द्वारा युथ वोटरों को अपने जीवन में मतदान के प्रति भागदारी को सुनिश्चित करने का आवाहन किया गया. इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या, दीप रश्मि 164-तारापुर स्वीप नोडल-सह- अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी ऋषभ कुमार, महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मी के साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ——————————————————————————- फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान मुंगेर : सदर प्रखंड के बाल्मिकी मैदान में मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान 7 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के फुटबॉल खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने भाग लिया. जिसका नेतृत्व में फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार बंटी ने किया. खिलाड़ियों ने पहले मतदान, फिर जलपान,एक मत, एक जिम्मेदारी, सशक्त लोकतंत्र की पहचान, शत-प्रतिशत मतदान के नारे लागाये. इस दौरान लगभग 100 खिलाड़ियों के बीच जर्सी, पेंट, बूथ, मौजा का वितरण किया गया. साथ ही खिलाड़ियों से अपील किया गया कि जो वोटर है वे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंच कर जरूर मतदान करें. साथ ही खिलाड़ियों से अपील किया गया कि वे अपने अभिवावक एवं गांव-समाज के लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करें. हर वोट जरूरी है, क्योंकि आपका एक मत तय करेगा बिहार का भविष्य. मौके पर मुकेश कुमार उर्फ मुखिया जी, धनराज सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

