11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना रेनबो क्लब फुलका

फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना रेनबो क्लब फुलका

जमालपुर. रामपुर के मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित प्रथम अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रेनबो स्पोर्टिंग क्लब फुलका विजेता बना. उसने 11 स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर को एकमात्र गोल से पराजित किया. विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने कहा है कि ट्रॉफी लाओ और नौकरी पाओ. यह स्पष्ट संदेश है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार सीधी नौकरी दे रही है, इसलिए आज के समय में पढ़ाई के अलावा खेलकूद से भी करियर बनाया जा सकता है. इधर फाइनल मैच के दौरान रेनबो क्लब फुल्का के जर्सी नंबर 10 निलेश कुमार ने खेल के 19वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी. 11 स्टार एथलेटिक क्लब के खिलाड़ियों द्वारा भरपूर प्रयास के बावजूद उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद फुलका की टीम विजयी बनी. इससे पहले दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 स्टार जमालपुर और शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच खेला गया. मैच बराबरी पर समाप्त होने के कारण टाई ब्रेकर से फैसला किया गया. जिसमें 11 स्टार की टीम 4-2 से विजयी बनी. निर्णायक की भूमिका मनीष कुमार, शिव व्रत गौतम, दिलीप हेंब्रम और संतोष कुमार थे. मौके पर वीरेंद्र कुमार भुट्टो, उत्तम सिन्हा, दीपक यादव, राकेश सिंह, राजीव सिंह, रवि पासवान, प्रीति भारती, जानकी देवी, अजय सिन्हा, महेश हेंब्रम, गोपाल प्रसाद, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel