जमालपुर जमालपुर जिला रेल पुलिस के नवनियुक्त एएसपी उमेश्वर चौधरी ने गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पहुंचकर वहां सुरक्षा मानकों का जायजा लिया. इस क्रम में प्लेटफार्म के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे लगेज स्कैनर मशीन बंद रहने पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान को कड़ी फटकार लगाई. बताया गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेल पुलिस के एएसपी अपने दल बल के साथ स्टेशन पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले प्लेटफार्म के मुख्य द्वार पर आरपीएफ के लगेज स्कैनर मशीन को बंद देखकर नाराजगी जताई और वहां उपस्थित आरपीएफ जवान को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बाद में उनके निर्देश पर प्लेटफार्म पर प्रवेश करने वाले सभी रेल यात्रियों के समान का स्कैनिंग किया जाने लगा. इस बीच उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. ऐसे में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किया है. इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि स्टेशन में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री के सामान की स्कैनिंग की जाए. उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर लगातार अवैध शराब की बरामदगी हो रही है. हाल के दिनों में स्कैनर मशीन से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है, इसलिए यह जरूरी है कि आने-जाने वाले प्रत्येक रेल यात्री के समान का स्कैनिंग किया जाए. उन्होंने विभिन्न प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया और रेल थाना पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. न्होंने कहा कि जो जरूरतमंद या पीड़ित व्यक्ति रेल थाना पहुंचे तत्काल उनकी बातों को सुनकर उन्हें सहायता प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

