– भाजपा का बाजार बंद आज, कारोबारियों से दुकानें बंद रखने का आह्वान मुंगेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा ने बुधवार को शहर के राजीव गांधी चौक पर संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने राहुल, कांग्रेस, राजद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व में मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दुलार ने की. मौके पर विधायक प्रणव कुमार यादव एवं जिलाध्यक्ष अरूण कुमार पोद्दार मुख्य रूप से मौजूद थे. नेताओं ने कहा कि जिस तरह से वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के प्रति अपशब्द कहा गया है. वह सिर्फ भाजपा को ही नहीं पूरे देश को स्वीकार नहीं है. पूरा देश इस घटना के बाद शर्मसार है. नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन खास कर कांग्रेस व राजद ने मातृ शक्ति का अपमान किया है. जिसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी. इस घटना ने राजनीतिक मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया है. नेताओं ने कहा कि इस अपमान को बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी और इसका बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में लेंगी. नेताओं ने कहा कि गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया है, मुंगेर में बंदी पूर्णरूपेण सफल रहेंगी. नेताओं ने व्यवसासियों, फुटकर कारोबारियों सहित आम जनता से इस बंदी में सहयोग मांगा. मौके पर भाजपा नेता कृष्णा मंडल, विकास आजाद, मुकेश कुमार, अमर रत्नम, रामबालक यादव, रवि कमारी, प्राणरंजन विकास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

