मुंगेर. बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पहले चरण में मुंगेर जिले के तीन विधान सभा मुंगेर, तारापुर और जमालपुर में 6 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर स्वीप कोषांग द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. गुरूवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 9 प्रखंडों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन कर इसके माध्यम से लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया. इसके अतिरिक्त सेविकाओं द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गयी. जिसमें रधुपति राघव राजा राम, पहले वोटिंग फिर कोई काम, बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपने मतदान का अधिकार. आदि स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

