14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबतक भारत भूमि पर संन्यासियों के हाथों में रहेगा दंड, कोई नहीं मिटा सकता हिन्दू धर्म : देवी चित्रलेखा

माता को चार अंगुल का देशी गाय के घी लगा पीला सिंदूर लगाना चाहिए.

हवेली खड़गपुर प्रसंडो गांव में 30 अप्रैल से 8 मई तक चल रहे रुद्र चंडी महायज्ञ में कथा वाचिका देवी चित्रलेखा ने धार्मिक संदेश दिया. वहीं मुख्य प्रवचनकर्ता गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने भागवत कथा के महात्म्य सुनाया. शुभारंभ के मौके पर जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह भी मौजुद थी. देवी चित्रलेखा ने कहा कि कश्मीर में जो हुआ, उससे थोड़ा डर है. लेकिन जबतक इस भारत भूमि पर संन्यासियों के हाथों में दंड है, तब तक कोई भी इस धर्म को मिटा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि जिनसे रिश्ता होता है. वही तो याद आते हैं. अगर ठाकुर जी को याद करते हैं तो उन्हें अपना बनाएं. उन्होंने भजन के माध्यम से क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. मुझे लगी श्याम से प्रीत, मिल गया मन का मीत……, दुनियां क्या जाने….. भजन प्रस्तुत किया. कथावाचक गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी ने कहा कि सबसे बड़ा ऋण ऋषि ऋण है. प्यार करना है तो भगवान की कथा और सत्संग से करो. उन्होंने धुंधकारी प्रकरण पर प्रकाश डाला और बताया कि धुंधली ने अपने बेटे का नाम धुंधकारी रखा था. उन्होंने महिलाओं को सुहाग और सिंदूर को लेकर सार्थक संदेश दिया. साथ ही कहा कि आजकल आर्टिफिशियल और लिक्विड सिंदूर लगाने की प्रथा चल पड़ी है. माता को चार अंगुल का देशी गाय के घी लगा पीला सिंदूर लगाना चाहिए. इससे सुहाग अचल होता है. जमुई विधायक ने शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा देते हुए उससे जुड़े तथ्य बताये. आयोजन समिति ने बताया कि रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा में देवी चित्रलेखा के अतिरिक्त कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, राघवाचार्य, वासुदेवाचार्य जी, वेंकटेश प्रपन्नाचार्य का भी प्रवचन होगा. मौके पर संदीप कुमार, गुलशन कुमार, उमाशंकर सिंह, नयन सिंह, सतीश सोनी, राम प्रवेश सिंह, सुमन साह, बबलू तांती, रजनीगंधा, अनन्या, मिस्टी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel