जमालपुर.
संतमत सत्संग आश्रम नयागांव के प्रांगण में 29 व 30 नवंबर को बहू क्षेत्रीय संतमत सत्संग का दो दिवसीय छठा वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर सत्संगियों ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व स्वामी रामदीन बाबा ने किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान नयागांव मंगरौरा और आशिकपुर सहित आसपास के क्षेत्र में सत्संगियों ने घूम-घूम कर इस सत्संग अधिवेशन को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग की अपील की. आयोजन समिति के सहायक सचिव सुभाष चौरसिया एवं प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अधिवेशन में जमालपुर, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय एवं आसपास के जिले से 5000 से अधिक सत्संगी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सत्संग अधिवेशन के मुख्य प्रवचनकर्ता दानापुर आश्रम के आचार्य उमानंद महाराज होंगे. जबकि अन्य दर्जनों वरिष्ठ संत महात्माओं का पदार्पण एवं प्रवचन होगा. साथ ही लोकप्रिय भजन गायक स्वामी रविंद्र बाबा द्वारा आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुति की जोयेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्संगी लगे हुए हैं. जनसंपर्क अभियान में प्रकाश अकेला, रामस्वरूप मंडल, अंबिका तांती, रोशनी देवी, सुशीला पंडित, भूतेश्वरी देवी,कल्याणी देवी, सुषमा देवी सहित दर्जनों सत्संगी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

