मुंगेर
जिले में खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के तहत धान की सरकारी खरीद 15 नवंबर यानी शनिवार से शुरू हो गयी. जिला सहकारिता विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और तत्काल 54 चयनित पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी शुरू की गयी है. इस बार सरकार ने पिछले साल की तुलना में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी की गयी है, साथ ही बोरा का 25 रुपये अलग से किसानों को भुगतान किया जायेगा. पहले दिन छह किसानों से पैक्स ने 21.5 एमटी धान की खरीदारी की है.54 पैक्स धान की करेंगी खरीद, केसीसी स्वीकृत
धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में 54 पैक्स का चयन किया गया था. हालांकि इस बार जिले को धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य नहीं दिया गया है. लेकिन विभागीय स्तर पर तत्काल चयनित सभी पैक्सों को एक-एक लॉट धान की खरीदारी का लक्ष्य दिया गया है. एक लॉट में 29 एमटी धान का वजन निर्धारित है. विभाग की माने तो जब तक लक्ष्य नहीं मिल जाता है, तब तक पिछले वर्ष की लक्ष्य में 10 प्रतिशत की बढोतरी कर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य तय कर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.सबसे अधिक तारापुर में 11.652 एमटी धान की खरीदारी
मुंगेर जिले में शनिवार को पहले दिन 21.5 एमटी धान की खरीदारी की गई. जिसमें सबसे अधिक तारापुर में 2 किसानों से 11.652 एमटी धान की खरीदारी की गई. जबकि संग्रामपुर में 5.900 एमटी, धरहरा में 2 एमटी, टेटियाबंबर में 1.600 एमटी तथा हवेली खड़गपुर में 0. 400 एमटी धान की खरीददारी की गई. विभागीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार चयनित पैक्स को धान अधिप्राप्ति के बाद किसानों को राशि भुगतान के लिए सहकारी बैंक मुंगेर द्वारा कैश क्रेडिट ऋण स्वीकृत किया गया है. प्रति पैक्स को तत्काल एक-एक लॉट धान खरीदारी के लिए 10 लाख 36 हलार 602 रूपया का केसीसी दिया गया है. धान की खरीदारी 15 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक होगी.ग्रेड-ए धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य तय
सरकार ने इस बार धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 69 रुपये की बढोतरी की है. साधारण धान 2369 रूपया प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2389 रूपया प्रति क्विंटल तय किया है. जबकि बोरा का मूल्य 25 रुपये तय किया गया है. प्रति बोरा अलग से किसानों 25 रुपये भुगतान किया जायेगा रैयत किसानों से अधिकतम 250 क्विंटल और गैर-रैयत किसानों से 100 क्विंटल तक धान खरीदा जायेगा. जिन किसानों से धान की खरीद की जायेगी, उनको 48 घंटे के भीतर खाता के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 प्रतिशत नमी का मानदंड धान की खरीदारी को लेकर सरकार द्वारा रखा गया है. इतने से अधिक नमी होने पर विभाग द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जायेगी. जबकि चावल के लिए नमी 14 प्रतिशत तय किया गया है.कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी मिनू ने बताया कि धान की खरीदारी शनिवार से जिले में शुरू हो गयी है. इसके लिए 54 पैक्स का चयन किया गया है. विभाग ने बैनर, पोस्टर के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार भी किया है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपना निबंधन संबंधित पोर्टल करायें. ताकि आप उचित मूल्य पर सरकार के पास धान आसानी से बेच सके.पिछले साल चार हजार एमटी कम हुई थी धान की खरीदारी
मुंगेर :
जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन सत्र 2024-25 में मुंगेर जिले को 60 हजार 988 एमटी धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन विभाग ने इसके विरुद्ध 4,240.134 एमटी कम यानी 56,747.866 एमटी धान की ही मात्र खरीद कर सकी थी. 56 पैक्स और 4 व्यापार मंडल को धान खरीद के लिए चयनित किया गया था. जिसके पास 7,528 निबंधित किसानों ने धान सरकारी दर पर सरकार को बेचा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

