प्रतिनिधि, मुंगेर दीपावली और छठ पूजा अवकाश के पूर्व मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने दो प्राध्यापकों को अलग-अलग कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी है. इसके लिए कुलसचिव कार्यालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिसमें दोनों प्रभारी प्राचार्यों को वित्तीय अधिकार के साथ अपने कार्य निर्वाह्न की जिम्मेदारी दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार केडीएस कॉलेज, गोगरी के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो दिवाकर कुमार का पदस्थापन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर होने तथा आचार-संहिता को देखते हुए और कॉलेज की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन को लेकर जेएमएस कॉलेज, मुंगेर के हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो हरिश्चंद्र शाही को अगले आदेश तक के लिए वित्तीय अधिकार के साथ केडीएस कॉलेज, गोगरी के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं प्रो हरिश्चंद्र शाही को इस दौरान वेतन एवं भत्ते का भुगतान केडीएस कॉलेज, गोगरी द्वारा ही किया जायेगा. इसके अतिरिक्त राजकीय महिला डिग्री महाविद्यालय, जमुई में अव्यवस्थित क्रिया-कलापों को सुचारू रूप से संचालन तथा चुनाव आचार-संहिता को ध्यान में रखते हुये जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो भवेशचंद्र पांडेय को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए वित्तीय अधिकार सहित राजकीय महिला महाविद्यालय, जमुई के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि इस दौरान प्रो भवेशचंद्र पांडेय को वेतन व भत्ते का भुगतान जेआरएस कॉलेज, जमालपुर से ही देय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

