जमालपुर वोटर टर्न आउट के अंतर्गत बुधवार को जमालपुर प्रखंड के 172 मतदान केंद्रों पर प्रजाइडिंग एप्स की जांच की गई. बताया गया कि इस एप्स की खासियत यह है कि मतदान के दिन इसी एप्स पर तमाम पीठासीन पदाधिकारी अथवा प्रजाइडिंग अफसर को प्रत्येक 2 घंटे पर अपने मतदान केंद्र की अद्यतन स्थिति के बारे में मुख्यालय को जानकारी देनी होगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि यह मतदान का डेमो है. जिसमें सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर मतदान संबंधी जानकारी को लेकर दो-दो घंटा पर अपने मतदान केंद्र की स्थिति को अपडेट करते रहेंगे. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में मतदान कार्य से जुड़ने वाले अधिकारियों को यह निर्देश दिया की ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से संवेदनशील बने रहे और पारदर्शिता के साथ मतदान कार्य को संपन्न करायें, क्योंकि मतदान से जुड़े कार्यों में कोताही पाई गई तो चुनाव आयोग द्वारा विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

