22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासनिक स्तर पर प्रारंभ हुई तैयारी, कांवरिया पथ में शौचालय व चापानल का हाल खास्ता

कांवरिया पथ में शौचालय व चापानल का हाल खास्ता

असरगंज . आगामी 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत होगी. जिसमें अब महज 28 दिन शेष रह गए हैं. लेकिन अभी तक प्रशासनिक तैयारी आरंभ नहीं की गई है. शौचालय व पेयजल की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है. इतना ही नहीं सड़क भी जर्जर हालात में हैं. मालूम हो कि मुंगेर जिला सीमा क्षेत्र में कमराय कच्ची कांवरिया पथ से कुमारसार की दूरी 26 किलोमीटर है. जहां अभी तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक तैयारी देखने को नहीं मिल रही है. पथ में लगे चापानल एवं शौचालय की स्थिति यथावत है. कांवरिया मार्ग से ही बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू लदे वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके कारण पथ में बड़े-बड़े गड्ढा उभर आये हैं. जबकि असरगंज प्रखंड में पड़ने वाले पांच जगहों पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसकी मरम्मति की जरूरत है. अगर समय रहते शौचालय एवं चापानल की मरम्मत नहीं कराई गई तो आनन-फानन में राशि का बंदरबांट किया जायेगा और ठीक ढंग से न तो शौचालय का मरम्मत हो पायेगा और न ही चापानल का. वहीं कांवरियों के आराम फरमाने के लिए बनाये गये बेंच एवं कांवर स्टैंड को भी असामाजिक तत्वों ने नष्ट कर दिया है. पथ में कांवरियों को बेहतर सुविधा मिले. इसे लेकर उपविकास आयुक्त द्वारा दस दिन पूर्व निरीक्षण भी किया गया था और अधिकारियों को कांवरिया पथ में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. लेकिन अब श्रावणी मेला में महज 28 दिन शेष बचे हैं. फिर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ नहीं की गई है. इस संबंध में सीओ उमेश शर्मा ने बताया कि श्रावणी मेला तैयारी को लेकर जिलास्तर पर निर्देश मिलने के बाद कार्य प्रारंभ कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel