मुंगेर दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह बना है. इस बीच किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि दीपावली को लेकर इमरजेंसी वार्ड के सभी शिफ्ट में एक-एक चिकित्सक के साथ एक चिकित्सक को ऑनकॉल रखा गया है. जबकि पर्व के दौरान वार्ड में सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं रखी गयी है. हलांकि सोमवार को दीपावली अवकाश को लेकर ओपीडी सेवा बंद रहेगी. जबकि इमरजेंसी वार्ड चालू रहेगा. उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान सबसे अधिक बर्न के मामले आते हैं. इसको लेकर वार्ड में विशेष व्यवस्था रखी गयी है. इसके लिए दो अतिरिक्त बेड को रखा गया है. साथ ही वार्ड में बर्न की दवाएं रखी गयी है. उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान सभी एंबुलेंस चालकों को अर्लट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. दीपावली को लेकर प्रसव केंद्र में भी सभी चिकित्सक व कर्मियों को अर्लट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हिदायत दी गयी है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ड्यूटी के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

