– अनुमंडल अस्पताल मेें आयोजित एएनसी जांच शिविर में दिखी अव्यवस्थाफोटो संख्या –
तारापुरसरकार मातृ-शिशु दर को कम करने के लिये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत गर्भ के दौरान गर्भवतियों के सभी प्रकार की जांच को लेकर प्रत्येक माह तीन बार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया जाता है, लेकिन तारापुर अनुमंडल अस्पताल में बदहाली का आलम यह है कि यहां एएनसी जांच शिविर में आने वाली गर्भवतियों के लिये अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण गर्भवतियों को बाहर निजी अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र जाकर मोटी राशि देकर अपना जांच कराना पड़ता है. जबकि सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में आयोजित एएनसी जांच शिविर में अस्पताल प्रबंधन के बदहाल व्यवस्था का हाल देखने को मिला. जहां गर्भवतियों के लिये कुर्सी तो लगायी गयी थी, लेकिन इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिये सुरक्षाकर्मी नदारद दिखे. जिसके कारण कई गर्भवतियां जांच के लिये खड़ी रही.
अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 142 गर्भवतियों का पंजीकरण किया गया. जिनका वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, मधुमेह, पल्स, यूरिन, वजन, एचआईवी एवं वीडीआरएल की जांच की गई. जांच के बाद गर्भवतियों को आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड एवं ओआरएस की गोलियां उपलब्ध कराई गईं. इस दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी की 6 गर्भवतियां मिली.बाहर पैसे खर्च कर गर्भवती करा रही अल्ट्रासाउंड जांच
गर्भ के दौरान गर्भवतियों का प्रत्येक तीन के अंतराल पर अल्ट्रासाउंड जांच किया जाता है, ताकि चिकित्सक सुनिश्चित कर सके कि गर्भ के दौरान बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं, लेकिन तारापुर में अनुमंडल अस्पताल होने के बावजूद यहां गर्भवतियों को बाहर निजी जांच केंद्रोें में मोटी राशि देकर अपना अल्ट्रासाउंड जांच कराना पड़ रहा है. बता दें कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच मशीन पहले से उपलब्ध है, लेकिन तकनीशियन नहीं होने के कारण लंबे समय से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो रहा है. अब ऐसे में क्षेत्र में गर्भवतियों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है.शिविर में दिखी अव्यवस्था
सरकार प्रत्येक माह एएनसी जांच शिविर में गर्भवतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है, ताकि एएनसी जांच शिविर में आने वाली गर्भवतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, लेकिन जिले के तारापुर अनुमंडल अस्पताल में फैली बदहाली का आलम यह है कि यहां सोमवार को एएनसी जांच शिविर मेें गर्भवतियों के बैठने के लिये कुर्सी तो लगायी गयी थी, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मी नहीं दिखे. जिसके कारण कुुर्सी नहीं मिलने से कई गर्भवतियों को जांच के लिए खड़े ही रहना पड़ा.
कहते हैं अधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिंदु कुमारी ने बताया कि अस्पताल में तकनीशियन नहीं होने के कारण अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रहा है. जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गयी है. वहीं एएनसी जांच शिविर में गर्भवतियों के लिये कुर्सी लगायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

