तारापुर. हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपितों को न्यायालय में आत्मसमर्पण कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने आरोपितों के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया. इसके बाद भी आरोपितों द्वारा आत्मसमर्पण नहीं किया जाता है तो पुलिस न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी. जानकारी देते थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि विगत 27 फरवरी को तीन से चार की संख्या में अपराधियों ने तारापुर थाना क्षेत्र नवटोलिया गांव निवासी एक महिला बेबी देवी को गोली मार दिया था. गोली उसके दाहिने आंख के समीप लगी थी और महिला को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. जहां 1 मार्च को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतका की पुत्री रीना कुमारी ने अपनी मां की हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों का फर्द बयान लिया था और इसके आधार पर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. हत्या के बाद से सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे. शुक्रवार को नवटोलिया गांव निवासी फरार अभियुक्त पप्पू यादव के पुत्र अभिनन्द कुमार उर्फ प्रजा करण कुमार, श्याम यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के घर ढोल बजाकर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया गया. साथ ही परिजनों को बताया गया कि अगर अभियुक्त न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो घर की कुर्की की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है