मुंगेर. खगड़िया से ट्रेन पकड़ने जमालपुर जा रहे एक यात्री से वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के काला पत्थर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने न सिर्फ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी की. वासुदेवपुर पुलिस ने इस लूटकांड का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों गिरफ्तार अपराधी पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी सुरेश पासवान का पुत्र वीरू कुमार 11 अगस्त को ट्रेन पकड़ने के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने काला पत्थर के समीप हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए लूटपाट की. पीड़ित के आवेदन पर वासुदेवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस लूटकांड के उद्भेदन मे जुट गयी है. तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त वासुदेवपुर चुरंबा निवासी मो शमशेर के पुत्र मो फैयाज उर्फ गिदरवा व पूसबसराय थाना क्षेत्र के पूरबसराय बीआरएम कॉलेज रोड निवासी राजु यादव के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ फोल्डिंग के रूप में की और दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से लूटी गयी दो मोबाइल व एक बैग पुलिस ने बरामद किया. एसपी ने बताया मो फैयाज उर्फ गिदरवा पर वासुदेवपुर थाना में 11 मामला दर्ज है और वह पहले भी जेल जा चुका है. जबकि सौरभ कुमार के खिलाफ भी पूरबसराय थाने में पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है. वह भी पहले जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

