जमालपुर हरी सभा के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने को लेकर शुक्रवार की देर संध्या से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हो गया. पहले दिन शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत हरि कीर्तन से किया गया. जिसमें हरी सभा के सदस्यों और ग्रामीणों ने नयागांव बड्डीपाड़ा कीर्तन पार्टी के साथ भ्रमण किया. इसमें कोलकाता से आए कीर्तन पार्टी और हरी सभा के सभी सदस्य थे. देर संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ हरी सभा के अध्यक्ष देवासी चटर्जी, महासचिव सुदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य थे. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि शनिवार को बोलपुर से जमालपुर आने वाले कलाकारों द्वारा बाउल गान की प्रस्तुति की जाएगी. जिसमें पवित्र लोहार सुमंत, राजू, घनश्याम, भृगु और दीपू कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जबकि रविवार की देर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. मौके पर समीर कुमार मलिक, कल्याण कुमार सेनगुप्ता, आलोक ज्योति सेन, सोमेंद्र नाथ बोस, मगेंद्रनाथ बोस, संजय कुमार सिंह, राम गोपाल शर्मा, हरीश प्रसाद, देवाशीष मजूमदार, भवानी दास, आचार्य देवाशीष चटर्जी, अमिताभ दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

