22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा से बैट्री चोरी करने वाले को लोगों ने पकड़ा

25 जुलाई की मध्य रात्रि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव बजरंगबली चौक से एक ई-रिक्शा से बैट्री की चोरी कर ली गयी थी.

जमालपुर. 25 जुलाई की मध्य रात्रि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव बजरंगबली चौक से एक ई-रिक्शा से बैट्री की चोरी कर ली गयी थी. वहीं सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर को अचानक की स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पकड़ लिया. हालांकि मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी, जबकि लोगों के दबाव में आने के बाद चोर द्वारा चोरी की बैटरी वापस की गयी. दरअसल पीड़ित ई-रिक्शा चालक ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव बजरंगबली चौक निवासी कुंदन कुमार उर्फ पांडे ने 25 जुलाई को चोरी की घटना के बाद थाना में लिखित आवेदन भी दिया था, परंतु थाना द्वारा उसे यह कह कर वापस भेज दिया गया की बैट्री चोरी मामले में थाना कुछ नहीं कर सकता है. इस बीच चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. जिसमें एक ई-रिक्शा से चोरी की बैटरी ले जाते देखा गया था. इस बीच शुक्रवार को पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने नयागांव दुर्गा स्थान के समीप चोरी वाली बैटरी का जिस ई रिक्शा से ले जाया गया था. उसे वहां से गुजरते देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे रोक लिया गया. इधर लोगों की भीड़ को देख चोर ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की और जिसकी बैटरी चोरी हुई थी. उसे दो नई बैट्री और एक पुरानी बैटरी वापस कर दिया. हालांकि मामले को लेकर ईस्ट कॉलोनी पुलिस ने बताया कि इस तरह का कोई मामला थाना नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel