20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सप्तशक्ति संगम का उद्देश्य मातृशक्ति की भारतीय दृष्टि को विकसित करना

जमालपुर के विभिन्न सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया.

जमालपुर. जमालपुर के विभिन्न सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया, जिसे लेकर सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया. प्रांतीय संयोजिका किरण कुमारी ने कहा कि महिलाओं में शक्ति निहित है. उनके अंदर आंतरिक शक्ति का खजाना है. आज हर मां को जीजाबाई और रानी लक्ष्मीबाई की तरह सशक्त बनना होगा, ताकि राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान क्रांतिकारी हो. मुख्य वक्ता श्वेता गुप्ता और छाया रानी ने गर्भावस्था से लेकर बाल पालन तक की चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की. अध्यक्ष नीलम ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सहायता पर चर्चा की. कुपोषण, प्रसव जोखिम और मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी दी. सत्र में समूह गीत मातृत्व की ज्योति जलाओ…. व हम हैं आदिशक्ति…. पर प्रस्तुति दी गयी. सीमा सिंह ने प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें 20 महिलाओं को उपहार दिया गया. इस दौरान छात्राओं ने नृत्य नाटक से नारी शक्ति का चित्रण किया. सुप्रिया सुमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रतिभागी पिंकी ने कहा कि यह संगम नारी को सिर्फ घर की रानी नहीं, बल्कि समाज की शेरनी बनाता है. मौके पर पूनम कांति सहित अन्य मौजूद थी. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में भी सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रबंधन समिति की अर्निका कुमारी ने की. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ललिता देवी थी. वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारत में व्यवस्था एवं पर्यावरण के प्रति मातृ शक्ति की भारतीय दृष्टि को विकसित करना समग्र विकास में माता की भूमिका स्पष्ट करना है. कार्यक्रम में माताओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी किया गया. मौके पर कंचन कुमारी, सतीश कुमार सिंह, दिलीप कुमार पासवान, प्रधानाचार्य राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel