जमालपुर. बरियारपुर प्रखंड के घोरघाट में स्थित संतमत सत्संग आश्रम में शनिवार को एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता स्वामी गुरुदेव बाबा ने कहा कि सत्संग करने से मानव में सद्गुण आते हैं और इससे जीवन निर्मल होता है. घर परिवार में रहते हुए, अपना रोजी रोजगार करते हुए भी जो सत्संग में लगे रहते हैं एवं गुरु महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलकर सत्संग एवं साधना में लगे रहते हैं. उनकी बिगड़ी बातें भी बन जाती है. उन्हें संस्कार में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती है. स्वामी दिनेश बाबा ने कहा कि सांसारिक कष्टों के निवारण के लिए इस संसार में सद्गुरु विद्या के समान है एवं उनके उपदेश औषधि के समान अमृत है. स्वामी संतोष बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि सत्संग करने से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फल प्राप्त हो जाते हैं. स्वामी कुशाल आनंद बाबा ने कहा कि सत्संग चलता-फिरता तीर्थराज प्रयाग के समान है. जो भक्तों के सभी पाप को नष्ट कर देते हैं. अध्यक्ष परशुराम चौरसिया ने अगले माह होने वाले एकदिवसीय मासिक सत्संग की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को जमालपुर के दरियापुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में मासिक सत्संग का आयोजन किया जाएगा. मौके पर रामचंद्र मंडल, गंगा यादव, सुनील कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, रामखेलावन रजक, दिनेश मंडल, परमेश्वर चौरसिया, विष्णुदेव मंडल, जयमाला देवी, शोभा देवी, ममता देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

