मुंगेर. कासिम बाजार थाना पुलिस ने मंगलवार को शक्तिनगर विंदवारा नयाटोला में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए संचालक नरेश साह को गिरफ्तार किया. उसके घर से पुलिस ने एक निर्मित पिस्टल, चार मैगजीन, हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण और 30 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि छापेमारी के दौरान नरेश साह के कई अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर नरेश शाह के घर छापेमारी की. जहां निर्मित पिस्तौल, चार मैगजीन के अलावा अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला कई उपकरण बरामद किये. घर की तलाशी के दौरान घर में छिपा कर रखा गया विभिन्न ब्रांड के 30 कार्टून में रखा 262 लीटर विदेशी शराब भी पुलिस ने जब्त की है. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को देख नरेश साह के कई सहयोगी उसके घर से भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि इस मामले में नरेश साह सहित अन्य अज्ञात के विरूद्ध आर्म्स एक्ट और संशोधित उत्पाद अधिनियम की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है