दो दिनों में 650 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए किया आवेदन
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के लिये ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने के पूर्व आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के लिए 15 दिसंबर से दोबारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की थी. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. वही अब उक्त सत्र के लिये विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे से ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ किया जा रहा है. इधर उक्त सत्र में नामांकन को लेकर दो दिनों में 620 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जबकि उक्त सत्र के लिये ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया में कुल 3,037 विद्यार्थी शामिल होंगे.
विश्वविद्यालय द्वारा पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन को लेकर आवेदन नहीं कर पाये थे. वैसे विद्यार्थी 15 और 16 दिसंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया था. इसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. वही इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में रिक्त सीटों पर बुधवार से ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर रहा है. इसमें पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर विद्यार्थी पीजी विभाग या पीजी सेंटर में रिक्त सीटों को बुक करते हुये 18 दिसंबर तक नामांकन ले सकेंगे. जबकि नामांकन के बाद विद्यार्थियों को 19 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. वही बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत सीट बुक करते हुये नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.3,037 विद्यार्थी ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत लेंगे नामांकन
विदित हो कि एमयू के पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पूर्व में कुल 5,495 विद्यार्थियों ने आवेदन किया. जबकि दो दिनों में कुल 620 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. वही अबतक जारी तीन मैरिट लिस्ट में कुल 4,256 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जबकि उक्त सत्र में तीनों मैरिट लिस्ट में कुल 3,078 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 2,386, विज्ञान संकाय में 588 तथा वाणिज्य संकाय में 102 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 3,016 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें कला संकाय में 2,349, विज्ञान संकाय में 567 तथा वाणिज्य संकाय में 100 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बाद अब बुधवार से उक्त सत्र के लिये आरंभ ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया में शेष बचे 3,037 विद्यार्थी नामांकन लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

