10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाष्टमी पर सुहागिनों ने मां दुर्गा को चढ़ाया डलिया, प्रतिमा दर्शन को उमड़ी भीड़

महाष्टमी पर सुहागिनों ने मां दुर्गा को चढ़ाया डलिया, प्रतिमा दर्शन को उमड़ी भीड़

प्रभात खबर टोली, मुंगेर जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सोमवार की रात मां दुर्गा की निशा पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गयी. मंगलवार को महाष्टमी पर सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को डालिया चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. जबकि दोपहर बाद महानवमी के प्रवेश करने के बाद बलि की भी रश्म पूरी की गई. इस दौरान दुर्गा मंदिरों में जय मां दुर्गे के जयकारे लगाये गये. वहीं देर शाम लोगों ने मां दुर्गा का दर्शन कर मेला का लुत्फ उठाया. हवेली खड़गपुर. सोमवार की देर रात प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा मंदिरों में निशा पूजा के उपरांत देवी दुर्गा का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मंगलवार को महाअष्टमी पर भक्तों ने बड़ी दुर्गा मंदिर समेत विभिन्न दुर्गा मंदिरों में डालिया चढ़ाया. नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर, बड़ी काली मुलुकटांड़, पश्चिम आजीमगंज की हाड़िवा काली, प्रखंड दुर्गा मंदिर, पटेल चौक, सितुहार, मुजफ्फरगंज, खंडबिहारी, धपरी, शामपुर, अग्रहण, लोहची, पहाड़पुर में माता के जयकारे और जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का दर्शन किया. दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर भक्ति का माहौल है और चप्पा-चप्पा पुलकित नजर आ रहा है. प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी काफी चाक-चौबंद है. विभिन्न मंदिरों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. संग्रामपुर. संग्रामपुर के दुर्गा मंदिरों में सोमवार की मध्य रात्रि मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. मंगलवार की सुबह से ही संग्रामपुर हाट, डाक बंगला, चंदनिया, नवगांई, रामपुर के मनिया दुर्गा मंदिर और बढ़ौनियां पंचायत के मालचक स्थित मां दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाष्टमी पर महिलाओं ने अहले सुबह से ही मां दुर्गा को डलिया चढ़ाया. वहीं देर शाम मंदिरों में भव्य मेले का आयोजन किया गया. जबकि नवमी की रात को कई मंदिर परिसरों में भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा. हर दुर्गा मंदिरों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस लगातार गश्ती कर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रही है. असरगंज . प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्यौहार भक्तिभावपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. क्षेत्र के श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं. दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी गीत एवं संध्या बेला में मंदिरों में सांझ बत्ती और आरती से माहौल भक्तिमय हो उठा है. मंगलवार को महाष्टमी पर सुहागिन महिलाओं ने परंपरानुसार मां दुर्गा को डालिया चढ़ाया. वहीं प्रतिमा दर्शन को लेकर बड़ी दुर्गा मंदिर जलालाबाद, मासूमगंज, मकबा, असरगंज बस स्टैंड एवं बदरखा गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. वर्षों पूर्व चली आ रही परंपरा के अनुसार पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद में एक दर्जन से अधिक बकरे की बलि दी गई. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष हसीब, एसआई राजेश पासवान, नेहा कुमारी, राहुल कुमार, एएसआई अमित कुमार, शंभू पासवान सदलबल स्थिति पर नजर बनाये हुए है. असरगंज. मुंगेर-भागलपुर सीमा पर स्थित कमरांय दुर्गा मंदिर में एक व्यक्ति पहली पूजा से ही अपने सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति का अद्भुत मिशाल पेश किया है. नवरात्र के आठवें दिन मां की साधना में लीन बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह निवासी विश्वजीत कुमार की कठोर साधना को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. विश्वजीत की भक्ति के संदर्भ में उसकी पत्नी अवंतिका देवी कहती हैं कि पूरे नवरात्र में उनका चेहरा तुलसी और गंगाजल से पोछा जाता है. वहीं दुर्गा मंदिर के सेवक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्रि के अवसर विश्वजीत सिंह तीसरे वर्ष मां के दरबार में अपने सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति का अद्भुत मिशाल पेश किया है. विश्वजीत की आस्था और साधना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. विजयादशमी के दिन पंडित मुकेश झा द्वारा विश्वजीत के सीने पर स्थापित कलश का विसर्जन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel