मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने लोगों को जागरूक किया. इस दौरान समाहरणालय से एक नंबर ट्रैफिक तक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारियों ने कैंडल जलाया. साथ ही रंगोली व अन्य माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार होने के साथ यह एक जिम्मेदारी भी है, जो यह सुनिश्चित करता है कि हम अपने और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही जनप्रतिनिधि का चयन कर सकें. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह सजग है. आम नागरिक मतदान के दिन बिना किसी डर के घरों से निकलें और मतदान करें. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है. मौके पर कई महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

