9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी डीजे कॉलेज में बने केंद्र में करेंगे मतदान

शिक्षकेत्तर कर्मचारी डीजे कॉलेज में बने केंद्र में करेंगे मतदान

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव को लेकर 11 व 13 अगस्त को मतदान होना है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने मतदान केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया है. 11 अगस्त को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सीनेट चुनाव को लेकर होने वाले मतदान में विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मचारी आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर मतदान करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से मतदान केंद्रों का संशोधित सूची जारी की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 11 अगस्त को शिक्षकेत्तर कर्मचारी सीनेट को लेकर होने वाले चुनाव के लिये कुल 12 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां अंगीभूत कॉलेज के कुल 191 कर्मी मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि सीनेट चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय में कार्यरत अलग-अलग कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी आरडी एंड डीजे कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे. 13 अगस्त को होने वाले अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक सीनेट चुनाव के लिये कुल 13 मतदान केंद्र केंद्र बनाये गये हैं. जहां अंगीभूत कॉलेज के 227 तथा संबद्ध कॉलेज के 291 शिक्षक मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि सीनेट चुनाव के लिये विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी, एक पोलिंग पदाधिकारी तथा एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वैसे मतदान केंद्र, जहां स्थायी रूप से प्राचार्य उपलब्ध हैं. वहां के संबंधित प्राचार्य को ही पीठासीन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी जायेगी. जबकि वैसे मतदान केंद्र वाले कॉलेज, जहां स्थायी रूप से प्राचार्य उपलब्ध नहीं हैं. वहां विश्वविद्यालय द्वारा पीठासीन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel