हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर 5 नवंबर को पेट में खंती घोंप कर वृद्ध नंदकेश्वर मंडल की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर खड़गपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. इसमें गांव के ही नौ लोगों को नामजद किया गया है, लेकिन हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी खड़गपुर थाना पुलिस एक भी नामजद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि हत्या के बाद से मृतक के परिवार दहशत में जी रहे हैं.
बताया जाता है कि 5 नवंबर को दुलारपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. एक पक्ष से वृद्ध नंदकेश्वर मंडल घायल हो गये थे. उनके पेट के आर-पास खंती हो गयी थी. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 6 नवंबर की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक नंदकेश्वर मंडल के पुत्र रामकुमार मंडल ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें गांव के ही गुलशन कुमार, वकील मंडल,सुनील मंडल ,शंभू मंडल, छबिया देवी, सबिता भारती, अंजली देवी, इंदु देवी तथा विशाल कुमार शामिल हैं. हत्या के तीन दिन बीत गये, लेकिन पुलिस अब तक एक भी नामजद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के पुत्र के आवेदन के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

