15 दिनों से चल रहे शब्द कीर्तन एवं नितनेम का हुआ समापन जमालपुर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा केशवपुर में जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार को जहां 15 दिनों से लगातार चल रहे शब्द कीर्तन एवं नितनेम एवं 48 घंटे से लगातार चलने वाले अखंड पाठ की समाप्ति हो गयी. सचिव सरदार बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने बताया कि अखंड पाठ के भोग के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा शब्द कीर्तन करते हुए निशान साहिब की सेवा की गई. जिसमें विधिवत्त निशान साहिब एवं चोला साहिब की सेवा सम्मिलित है. निशान साहब सिखों की शान का प्रतीक है. गुरु महाराज ने यह ध्वज निशान साहब हर उसे स्थान पर स्थापित किया था. जहां सभी लोग हर तरह की सुरक्षा महसूस करें. लंगर, आराम करने के लिए स्थान और भजन कीर्तन एवं ईश्वर की आराधना स्वेच्छा से कर सकें. गुरु घर का सानिध्य प्राप्त कर वह तृप्त हो सकते हैं. यहां उच्च नीच का कोई भेदभाव नहीं होता. सभी को एक पंगत में भोजन करने का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 10:00 बजे दिन से श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव का मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर में मनाया जाएगा. जिसमें रागी जत्था एवं कथावाचक भाई साहब भाई लवप्रीत सिंह जी तारांतरण साहब वाले शब्द कीर्तन करेंगे. मौके पर सरदार परमजीत सिंह, सरदार कमलजीत सिंह, सरदार अयोध्या सिंह, सरदार चंदन सिंह, चरणजीत सिंह, अमरजीत कौर, साधना चौक, हरजीत कौर, सुरेंद्र कौर, सिमरनजीत कौर, बलजीत कौर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

