12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी के नये विद्यार्थियों को मिली कक्षा व शिक्षण कार्य की जानकारी

विभाग के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदशर्न प्रोत्साहन की व्यवस्था की जाएगी.

मुंगेर ————————– जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में मंगलवार को राजनीति विज्ञान पीजी विभाग द्वारा सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. जहां नये सत्र के विद्यार्थियों को कक्षा एवं शिक्षण कार्य की जानकारी दी गयी. अध्यक्षता राजनीति विज्ञान पीजी विभागाध्यक्ष प्रो देवराज सुमन ने की. जहां कुलानुशासक डॉ जयंत कुमार एवं महाविद्यालय निरीक्षक प्रो कलाल बखला भी थे. विभागाध्यक्ष ने नये छात्राओं को बताया कि विभाग में ज्यादा संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी तथा विभाग के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदशर्न प्रोत्साहन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि राजनीति विज्ञान की स्नातकोत्तर कक्षाएं बुधवार से ही महाविद्यालय की कक्षा हॉल-सी में ली जाएगी. स्नातकोत्तर विभाग में नियुक्त शिक्षक समयानुसार कक्षाएं संचालित करेंगे. इसके लिए सभी संबंधित प्राध्यापकों को सूचित कर दिया गया है. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह मानवीय संकाय के डीन प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने छात्र छात्रों को अध्ययन की विभिन्न बारीकियां को समझाया तथा शोध पार्क अध्ययन पर जोड़ दिया. उर्दू विभागध्यक्ष प्रो शहीद राजा जमाल ने कहा की राजनीतिक विज्ञान का क्षेत्र बहुत बड़ा है. समाज और राष्ट्र को छात्र-छात्राओं से बड़ी आशा है. गणित विभाग अध्यक्ष प्रो अमर कुमार ने अपने अनुभवों से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया तथा बताया कि पीजी की परीक्षाएं और अंक विभाजन पर ध्यान रखना आवश्यक है. सेमेस्टर सिस्टम में पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन के अतिरिक्त आंतरिक परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क को गंभीरता से लेना है. इसके लिए कक्षाओं में नियमित उपस्थिति काफी कारगर साबित होगी. मौके पर केएमडी कॉलेज प्रवक्ता के सहायक प्राध्यापक ललन मंडल, दर्शनशास्त्र के सहायक अध्यापक डॉ राजेश कुमार सिंह, हिंदी विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शिवकुमार मंडल, डॉ सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel