हवेली खड़गपुर : बीते दिनों राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस व राजद नेताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. जिसके विरोध में एनडीए गुरुवार को बिहार बंद करेगी. नगर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने नगर के गौशाला मार्केट के दुकानदारों से अपील किया कि गुरुवार की सुबह से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखें और बंद को सफल बनायेंगे. वहीं प्रदेश परिषद सदस्य शंभू केशरी, जिला मंत्री रजनीश झा, महामंत्री अजीत कुमार साह, माधव ठाकुर, शिवप्रकाश, उत्तम केशरी, डा. अशोक केशरी, जदयू से रेखा सिंह चौहान, सुजीत कुमार मुन्ना, डा. अशोक कुमार सिंह, गोरेलाल मंडल, लोजपा से संजय ठाकुर बिहार बंद को लेकर सक्रिय है. मॉक ड्रिल कर छात्रों को दी आग से बचाव की जानकारी हवेली खड़गपुर : प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर एवं प्राथमिक विद्यालय जवायद मुसहरी टोला में बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. अग्निशमालय पदाधिकारी राज बल्लभ प्रसाद यादव के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों ने छात्रों, शिक्षकों, रसोइया और ग्रामीणों को आग लगने की आपात स्थिति में तुरंत बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया. साथ ही मॉक ड्रिल कर आग लगने पर प्राथमिक बचाव की तकनीक, गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर उठाए जाने वाले कदम और आपदा की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकलने के तरीकों को बताया. मौके पर उपस्थित बच्चों के बीच पंपलेट भी बांटे गए, जिसमें आग से बचाव और सुरक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारी निर्देशित थे. अग्निशमालय पदाधिकारी ने कहा कि आगजनी की घटनाएं अचानक होती है और जागरूकता से ही बड़े हादसों को टाला जा सकता है. मौके पर प्रधान अग्निक अशोक पाण्डेय, अग्निक चालक प्रकाश कुमार, अग्निक बंटी कुमार, राजीव रंजन सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे. ई रिक्शा पलटने से चालक घायल, रेफर हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में सूर्य मंदिर के समीप बुधवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ई-रिक्शा चालक प्रसंडो गांव निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ अरशद ने बताया कि चालक का पैर फ्रैक्चर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

