15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए महिला मोर्चा की बिहार बंदी : अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम, निकाला जुलूस

बाजार भ्रमण किया और दुकानों को बंद कराया.

प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बुलाई गयी थी बंदी

मुंगेर

————————-

प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा और एनडीए के घटक दलों की महिला मोर्चा द्वारा बुलाई गयी बिहार बंद का मुंगेर जिले में व्यापक असर रहा. असरगंज, तारापुर एवं सग्रामपुर में जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने देवघर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं जमालपुर जुबली वेल चौक पर भी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर यातायात को घंटों बाधित रखा. मुंगेर मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर विरोध व्यक्त किया.

मुंगेर मुख्यालय में बंदी का रहा मिला-जुला असर

एनडीए घटक दलों की महिला मोर्चा द्वारा बुलाई गयी बंदी का जिला मुख्यालय में मिला जुला असर रहा. शहर के मुख्य बाजार पर बंदी का असर देखा गया. एनडीए की घटक दलों के महिला मोर्चा के नेतृत्व में बेकापुर अटल चौक से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लेकर निकले. जिसने बाजार में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कराया. कार्यकर्ता राहुल-तेजस्वी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बाजार भ्रमण किया और दुकानों को बंद कराया. विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा कि जिस तरह देश के पीएम के मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, उससे पूरे देश की मां-बहन, बेटी का अपमान हुआ है. देश खास कर बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी. जिलाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार ने कहा मां का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. केवल जन्मदात्री नहीं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और सम्मान की प्रतिमूर्ति होती हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि राजद–कांग्रेस जैसे दल अब इतने नीचे गिर चुके हैं कि वे मां के सम्मान पर भी राजनीति करने लगे. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निशा कुमारी, पूर्व अध्यक्ष सुमेधा आर्या, पार्टी पदाधिकारी शंभु शरण राय, युगल किशोर राय, आशुतोष पासवान, कृष्णा मंडल, जितेंद्र कुमार दुलार, प्राणरंजन विकास, चेतन कुमार, शंकर यादव, हिमांशु, दीपक यादव सहित एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे.

जमालपुर में एनडीए के आह्वान पर बंद का दिखा मिला-जुला असर

बंद समर्थकों ने जुबली बेल चौक पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जमालपुर बिहार बंद का रेल नगरी जमालपुर में मिलाजुला असर रहा. जमालपुर से मुंगेर के बीच वाहन परिचालन बंद के दौरान पूरी तरह अवरुद्ध रहा. सुबह 7 से अपराह्न 12 तक बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान भाजपा, जदयू और लोजपा आर के समर्थक सड़कों पर उतरे.

जुबली वेल चौक पर मोटरसाइकिल लगाकर किया गया जाम

शहर के हृदय स्थल जुबली बेल चौक पर मोटरसाइकिल लगाकर जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया था, परंतु बंद के दौरान स्कूल बस, दूध वाहन, सब्जी ट्रॉली और एंबुलेंस को नहीं रोका जा रहा था. हलांकि इस दौरान यात्री वाहन का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया था. इसके कारण मुंगेर की ओर से आने वाले वाहन चालक अपने वाहन को पेट्रोल टंकी के निकट तक लेकर आ पा रहे थे. सुबह से ही जुबली वेल चौक को बंद कर दिया गया था. जो लगभग 12 बजे तक बंद रहा. हालांकि जुबली वेल चौक पर पान और चाय की दुकान खुली रही, परंतु वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद दिखी.

विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता के नेतृत्व में सड़क पर उतरे बंद समर्थक

विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता के नेतृत्व में बंद समर्थक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. पोस्टर बैनर के साथ बंद समर्थक जुबली बेल चौक से बंशीधर मोड, शनि मंदिर चौक, बाराट चौक, सदर बाजार फाड़ी, जनता मोड, गुरुद्वारा चौक, भारत माता चौक होते हुए कारखाना गेट संख्या 6 तक पहुंचे. बंद समर्थक मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस दौरान लोजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भुट्टो और शंकर कुमार सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष डॉ रवि रंजन उर्फ बब्बू, मुनाजिर हसन, उत्तम सिन्हा, गोपाल कृष्णा मंडल आदि मौजूद थे. बंद समर्थक वापस जुबली वेल चौक पहुंचे. जहां जमकर नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel