जमालपुर. नवरात्र के बाद अब दीपावली और छठ पूजा की तैयारी में नगर परिषद प्रबंधन जुट चुका है. जिसे लेकर क्षेत्र के नहरों की साफ-सफाई आरंभ कर दी गयी है. रेल नगरी जमालपुर में छठ पूजा के दौरान भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिये तीन महत्वपूर्ण स्थल हैं. जिसमें काली पहाड़ी की ऊपरी नहर, छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब और बड़ी आशिकपुर स्थित सूर्य मंदिर तालाब शामिल है. इनमें सबसे अधिक भीड़ काली पहाड़ी की ऊपरी नहर पर पहुंचती है. जिसके कारण काली पहाड़ी की साफ सफाई को लेकर नगर परिषद प्रबंधन द्वारा काम आरंभ कर दिया गया है. इसके लिए सफाई मजदूर को लगाया गया है. सफाई निरीक्षक सत्यनारायण मंडल ने बताया कि लगभग एक दर्जन सफाई मजदूर को काली पहाड़ी की ऊपरी नहर की सफाई के लिए लगाया गया है. जो नहर के अंदर से जलकुंभी के पौधे को हटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार बारिश का पानी नहर में एकत्रित नहीं हो पाया है. ऐसे में नहर में पानी एकत्रित करने की वैकल्पिक व्यवस्था का भी प्रयास किया जा रहा है. जबकि छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब की सफाई भी की जायेगी. बड़ी आशिकपुर स्थित सूर्य मंदिर तालाब की स्थिति बेहतर है, हलांकि छठ पर्व को लेकर शहर के सभी नहरों को तैयार कर लिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि तीनों स्थानों की समय पर सफाई कर ली जाएगी, ताकि किसी भी छठ व्रती को छठ के दौरान परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

