* लगभग डेढ़ दर्जन अस्थाई दुकान और गुमटी हटाए गए जमालपुर जमालपुर शहर के हृदय स्थल जुबली वेल चौक पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध मंगलवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान चौक को अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को ही नगर परिषद प्रबंधन द्वारा जुबली बेल चौक पर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों को 72 घंटे के अंदर जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया था. इस सिलसिले में जुबली वेल के आसपास के दुकानदारों की दुकान पर नगर परिषद का नोटिस चिपकाए गया था. नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों ने जगह खाली नहीं किया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम के आवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की सहमति मिली. इस क्रम में मजिस्ट्रेट के रूप में नगर परिषद के सहायक अभियंता विवेक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई. इसके बाद जुबली वेल पर मंगलवार के अपराह्न को जमालपुर पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का कार्य आरंभ हुआ. जिसके कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जिस दुकानदार को मौका लगा वह अपना बॉक्स और अलमारी निकालना शुरू कर दिया. इस बीच जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर भी लाया गया था. नगर परिषद कर्मियों ने वहां लगाए गए बांस के ढांचे को उखाड़ कर ट्रैक्टर पर लोड कर दिया. इतना ही नहीं दुकानदारों को तब इस बात का एहसास हुआ कि नगर परिषद प्रबंधन इस बार कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, जब चौक की दक्षिण की तरफ बनाया गया टॉयलेट को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित सहायक अभियंता ने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन दुकान को वहां से हटाया गया. मौके पर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर आनंद प्रकाश, योजना सहायक प्रेम शंकर, जमालपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रमेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

