मुंगेर बिहार जूनियर नेशनल अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप के कोचिंग कैंप के लिए मुंगेर की दो महिला खिलाड़ी कृति कुमारी एवं पलक कुमारी का चयन किया गया है. दोनों मुंगेर टाउन क्लब महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी है. उनके चयन पर मुंगेर के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. बताया जाता है कि डॉ तालिमेरेन एओ जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-1, अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) में 27 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जायेगी. जिसमें बिहार जूनियर नेशनल अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टीम भी भाग ले रही है. बिहार टीम के खिलाड़ी चयन को लेकर राज्य भर से महिला खिलाड़ियों का चयन कोचिंग कैंप के लिए किया गया है. जिसमें मुंगेर की दो खिलाड़ी पलक व कृति का भी चयन किया जायेगा. खिलाड़ियों को सीवान के मैरवा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी मैदान में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा. जो आंध्र प्रदेश में आयोजित नेशनल फुटबॉल चैंपियनशीप में भाग लेगी. महमूद आलम ने बताया कि कोचिंग कैंप में भाग लेने के लिए दोनों खिलाड़ी सीवान पहुंच चुकी हैं. फुटबॉल प्रेमी अफसाना परवीन, सानिया परवीन, आयशा महमूद, टीम के कोच मो हैदर, रामबालक चौधरी, ज्ञानदेव साह ने दोनों खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

