22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम लोगों के साथ जाम में फंसे रहे मुंगेर के डीआइजी

आम लोगों के साथ जाम में फंसे रहे मुंगेर के डीआइजी

जमालपुर. सफियाबाद-जमालपुर रोड में आये दिन जाम की परेशानी ने लोगों को त्रस्त कर दिया है. अब तो हाल यह है कि यहां आये दिन लगने वाले जाम में जिले के वरीय अधिकारियों का वाहन भी फंसा रहता है. कुछ ऐसा ही स्थिति शनिवार को सफियाबाद-दौलतपुर-जमालपुर मार्ग में देखने को मिला. जहां रक्षाबंधन को लेकर वाहनों के आवाजाही का लोड बढ़ने के कारण महाजाम की स्थिति बन गयी. जिसमें खुद मुंगेर रेंज के डीआईजी साहब भी फंसे रहे. हाल यह था कि डीआईजी साहब के सुरक्षाकर्मी भी काफी प्रयास के बाद जाम नहीं हटा पा रहे थे. शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण वाहनों की आवाजाही अपेक्षाकृत अधि थी. जिसके कारण जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर दौलतपुर से लेकर सफियाबाद तक महाजाम लग गया था. बताया गया कि अपराह्न लगभग 12:00 बजे से सफियाबाद चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. हाल यह हो गया कि सफियाबाद से लेकर दौलतपुर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम के कारण वाहन न तो आगे जा पा रहे थे और न ही पीछे. इस जाम में खुद मुंगेर के डीआईजी साहब भी फंसे दिखे. उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया गया, परंतु जाम की स्थिति यह थी कि वाहन टस से मस नहीं हो पा रही थी. जाम की ऐसी स्थिति काफी देर तक बनी रही और वाहनों की लंबी कतार जाम में रेंगती रही. लगभग एक घंटे बाद किसी प्रकार जाम समाप्त हो गया. इस दौरान कई लोगों की ट्रेन भी छूट गयी. नयागांव निवासी शकलदेव प्रसाद ने बताया कि उन्हें 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था, परंतु जाम के कारण उनकी ट्रेन छूट गई. वहीं कई लोगों ने बताया कि वाहन चालकों की मनमानी के कारण आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रक्षाबंधन के कारण सड़क पर ई-रिक्शा अधिक दिखे. जो कहीं भी वाहन रोकर सवारी बैठने लगते हैं. जिससे शनिवार को जाम की स्थिति बन गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel