12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहरे व शीतलहर के बीच अनहेल्दी हुआ मुंगेर की हवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 170

ठंड और शीतलहर के बीच चार दिनों में सदर अस्पताल में सांस के जहां 44 मरीज इलाज के लिए आये

शीतलहर के बीच अस्पताल में बढ़े सांस व दस्त के मरीज

चार दिन में आये सांस की तकलीफ के 44 और दस्त के 38 मरीज

मुंगेर

———————-

पिछले चार दिनों से जारी शीतलहर के कारण जहां सदर अस्पताल में सांस और दस्त के मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गयी है. वही कोहरे और शीतलहर से मुंगेर की हवा भी अब खतरे के निशान के पास पहंच गयी है. ठंड के बीच मुंगेर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 पहुंच चुका है. जो लोगों को बीमार बनाने के लिए काफी है. इधर ठंड और शीतलहर के बीच चार दिनों में सदर अस्पताल में सांस के जहां 44 मरीज इलाज के लिए आये. वही इस दौरान दस्त व डायरिया के कुल 38 मरीज इलाज के लिये पहुंचे हैं.

शीतलहर के बीच अस्पताल में बढ़े सांस व दस्त के मरीज

चार दिनों से जारी शीतलहर और कंपकंपाती ठंड ने जिले में सांस और दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या को बढ़ा दिया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल के केवल इमरजेंसी वार्ड में इन चार दिनों में जहां सांस की तकलीफ के कुल 44 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. वही दस्त व डायरिया के कुल 38 मरीज इलाज के लिए आये. इस बीच सोमवार को ओपीडी में सर्वाधिक 518 मरीज इलाज के लिये पहुंचे. जिसमें अधिकांश मरीज सांस और बुखार से पीड़ित थे.

कोहरे और शीतलहर के बीच अनहेल्दी हुयी हवा, एक्यूआई 170

शहर में चार दिनों से जारी शीतलहर और कोहरे के प्रकोप ने मुंगेर की हवा को भी खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंचा दिया है. सोमवार को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंगेर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 133 दर्ज किया गया है. जो लोगों के लिये काफी अनहेल्दी है. विदित हो कि नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार 0 से 50 एयर क्वालिटी इंडेक्स लोगों के लिए बेहतर होता है. जबकि 51 से 100 एक्यूआई केवल संवेदनशील या किसी प्रकार के एलर्जी के लोगों के लिये अच्छी नहीं है. वहीं 101 से 150 एक्यूआई मध्यम संवेदनशील होता है. जो अस्थमा, हृदय रोग पीड़ित मरीजों के साथ बुजुर्गाें और बच्चों के लिए नुकसानदायक होता है. वहीं 151 से 200 के बीच एक्यूआई सामान्य लोगों के लिए भी नुकसानदायक होता है.

——————————बॉक्स

——————————

चौथे दिन निकली आंशिक धूप, नहीं मिली ठंड से राहत

मुंगेर – मुंगेर में तीन दिनों से शीतलहर और कोहरे के बीच कंपकंपाती ठंड का प्रकोप चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा. हलांकि चौथे दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद कुछ देर के लिये धूप निकली, लेकिन धूप में गर्मी नहीं होने के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. इस बीच सोमवार को पछुआ हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा शीतलहर का प्रकोप अधिक रहा. पूरे दिन लोग ठंड में ठिठुरते रहे. सोमवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जिसके कारण शाम होते ही शीतलहर का प्रकोप और अधिक बढ़ गया. इधर मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन नहीं होगा. मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. जबकि इस दौरान 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है.

——————————-बॉक्स

——————————–

अबतक अलाव की नहीं दिख रही प्रशासनिक व्यवस्था

मुंगेर – मुंगेर शहर पिछले चार दिनों से कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं. जिसके कारण शहर का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से नीचे चला गया है. कंपकंपाती ठंड से जूझ रहे शहर मेें अबतक सड़कों पर अलाव की कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं दिख रही है. जिसके कारण अस्पताल, बस स्टैंड आदि जगहों पर लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. जबकि शाम होते ही शहर की सड़कों पर जमा कचरा जलाकर लोग ठंड से भले ही बचने की जुगत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण शहर की सड़कोंं पर जल रहा कचरा मुंगेर की हवा को और अधिक प्रदूषित कर रहा है. जो लोगों को बीमार बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel