8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएमबीयू से स्वीकृत पद का पत्र नहीं मिलने से बढ़ रही मुंगेर विश्वविद्यालय की परेशानी

विश्वविद्यालयों ने रोस्टर क्लीयरेंस के लिए कुछ दिनों का विस्तार मांगा था.

मुंगेर बिहार के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की ऑनलाइन बैठक गुरूवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया गया. जहां उच्च शिक्षा विभाग निदेशक प्रो नवीन कुमार अग्रवाल और उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों की नियुक्ति को लेकर रोस्टर की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त बैठक में सात निश्चय रिपोर्ट पर भी चर्चा की. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो घनश्याम राय शामिल हुये. इस दौरान कुलसचिव ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्वीकृत पद से संबंधित पत्र नहीं देने के कारण नियुक्ति रोस्टर बनाने में एमयू को हो रही परेशानी को रखा गया. ऑनलाइन बैठक में निदेशक ने बताया कि केवल दो विश्वविद्यालय मगध और मुंगेर ने समय पर सात निश्चित रिपोर्ट जमा की है. जबकि सभी विश्वविद्यालयों ने रोस्टर क्लीयरेंस के लिए कुछ दिनों का विस्तार मांगा था. कुलसचिव ने बताया कि रोस्टर क्लीयरेंस की फाइल आयुक्त कार्यालय से वापस आ गई है. जिसमें कुछ बिंदुओं पर सुधार का आदेश दिया गया है. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया नहीं की जा रही है. इसका कारण यह है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्वीकृत पदों का पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. जिससे रोस्टर क्लीयरेंस में परेशानी हो रही है. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि बीते दिनों पटना में हुये बैठक के दौरान दिये गये निर्देश के बाद एमयू का एक कर्मी टीएमबीयू भेजा गया था, लेकिन दो दिन वहां रहने के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत पदों का पत्र नहीं उपलब्ध कराया गया. जिसके कारण एमयू अबतक अपने 17 अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति को लेकर रोस्टर तैयार नहीं कर पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel