मुंगेर. राजभवन से प्राप्त निर्देश पर बिहार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2023-27 सत्र से लागू चार वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम के योग्यता संवर्धन पाठ्यक्रम (एईसी-4) के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए पाठ्यक्रम तैयार की जानी है. इसके लिए बिहार के छह विश्वविद्यालय के एनएसएस कॉडिनेटर को पाठ्यक्रम निर्धारण कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इस कमेटी में मुंगेर विवि को भी शामिल किया गया है. एनएसएस कॉडिनेटर डॉ मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कमेटी में पटना विवि, पाटलिपुत्र विवि, मुंगेर विवि, ललित नारायण मिथिला विवि, तिलकामांझी भागलपुर तथा वीर कुंवर सिंह विवि, आरा को शामिल किया गया है. इन विवि के एनएसएस कॉडिनेटरों को 13 अक्तूबर को क्षेत्रीय निदेशालय, पटना में होने वाली बैठक में उपस्थित होना है. कुलपति प्रो संजय कुमार ने कहा कि विवि ने एनएसएस पाठ्यक्रम को लेकर अपनी अग्रणी भूमिका निभायी है. विश्वविद्यालय एनएसएस का पाठ्यक्रम सिलेबस सिंडिकेट और सीनेट से पारित करा चुका है. जो एनएसएस की गतिविधियों को जीवंत करने के लिए सहायक है. इसके लिए प्रैक्टिकल पोर्शन में पौधारोपण, एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम, फील्ड एक्टिविटी, माई भारत पोर्टल, इवेंट मैनेजमेंट, सात दिवसीय शिविर आदि सम्मिलित है. इस दौरान एनएसएस पाठ्यक्रम के लिए बनायी गयी कमेटी में मुंगेर विश्वविद्यालय के शामिल होने पर कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, प्रो डॉ बिजेंद्र कुमार, डीएसडब्लूय प्रो महेश्वर मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार-1 डॉ प्रियरंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार-2 डॉ अंशु कुमार राय, पीआरओ डॉ सूरज कोनार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

