हवेली खड़गपुर. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी के समर्थन में रविवार को आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. अब लड़का-लड़की सभी शाम में बिना भय और डर के घूमते हैं. हमने हर वर्ग के लोगोंं के लिए काम किया और बिहार आज विकास कर रहा है. उन्होंने मंच पर उपस्थित भाजपा प्रत्याशी सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को माला पहनाकर जनता का आशीर्वाद मांगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल खुले. बीपीएससी से दो लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली हुई. पहले एक-दो व्यक्ति ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आते थे. हमारी सरकार ने 2006 से मुफ्त दवा और इलाज की व्यवस्था की. आजतक उनलोगों ने पत्नी और परिवार के लिए ही काम किया. पहले छह मेडिकल कॉलेज थे, हमलोगों ने बढ़ाना शुरू किया और अब 12 हो गये हैं. 27 जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. हमने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार शुरू किया था. आगे एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे. हमने पंचायती राज संस्था में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण किया. 2013 में सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. देश में सबसे अधिक महिला पुलिस की संख्या है. शहरी क्षेत्र में तीन लाख 85 हजार जीविका दीदियां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले में काफी काम कराया गया है. 2005 से पहले बड़े पैमाने पर अपराध होता था. हमारी सरकार बनी तो अब अमन शांति है. बिहार में 430 नयी योजनाओं की स्वीकृति दी है, जिसमें मुंगेर में 10 योजनाएं है. तारापुर विधानसभा में 141 ग्रामीण सड़क और पुल सड़क का निर्माण कराया गया है, जलाशयों का काम किया. बिहार बहुत आगे और विकसित होगा. मौके पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा एवं निवर्तमान विधायक राजीव कुमार सिहं मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

