29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर SP के गरम तेवर से मचा हड़कंप, 27 प्रशिक्षु दारोगा समेत दबंग थानेदार सस्पेंड, जानिए वजह..

Bihar Police News: मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने 27 प्रशिक्षु दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को डीआइजी ने निलंबित कर दिया. जानिए क्यों पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

Bihar Police News: बिहार के मुंगेर जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मुंगेर के पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के गरम तेवर से पुलिसकर्मी भी हैरान हैं. मुंगेर के एसपी ने एक झटमें में दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु दारोगा को सस्पेंड कर दिया. इसके पीछे की वजह ड्यूटी लगने के बाद कुल 27 प्रशिक्षु दारोगा के द्वारा की गयी लापरवाही है. वहीं दूसरी ओर एक दबंग थानेदार पर भी गाज गिरी है. पुलिस वर्दी के रौब में जनता के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में दबंग इंस्पेक्टर सह धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को निलंबित किया गया है.

27 प्रशिक्षु दारोगा निलंबित

कर्तव्य के प्रति लापरवाह 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन सभी निलंबित पुलिस पदाधिकारी पर कमान लेने के बावजूद निर्धारित थाना व ओपी में योगदान नहीं करने का आरोप है. एसपी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 39 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधी व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए मुंगेर जिला में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी प्रशिक्षुओं ने पुलिस केंद्र मुंगेर में योगदान दिया.

क्याें 27 प्रशिक्षु दारोगा को किया गया निलंबित..

योगदान करने वाले सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को रक्षित कार्यालय से आदेश पत्र भी निर्गत करते हुए विभिन्न थाना व ओपी में प्रतिनियुक्त किया गया. लेकिन निर्गत आदेश के बावजूद 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा संबंधित थाना व ओपी में योदान नहीं किया गया. छठ पर्व जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी में ससमय अपने कर्तव्य पर योगदान नहीं करने के आरोप में एसपी ने सभी 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया. एसपी ने कहा कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में इन सभी को निलंबित किया गया. पुलिस का पहला काम है अनुशासित रहना और अपने कर्तव्य के प्रति इमानदारी बरतना. लेकिन इनलोगों ने पूरी तरह से लापरवाही बरती है.

दबंग थानेदार निलंबित

इधर, पुलिस वर्दी के रौब में जनता के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में दबंग इंस्पेक्टर सह धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को डीआइजी संजय कुमार ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. उनपर एक युवक को अमानवीय तरीके से मारपीट करने का आरोप है. इतना ही नहीं डीआइजी ने इस मामले में शामिल धरहरा थाना में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की संलिप्तता की जांच के भी आदेश दिये हैं. निलंबित पुलिस पदाधिकारी अभयकांत का मुंगेर जिले में कार्यकाल दागदार रहा है और उनके खिलाफ न्यायालय में भी कई मामले लंबित हैं.

अमानवीय तरीके से मारपीट मामले में इंस्पेक्टर निलंबित

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि धरहरा थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का मामला सामने आया था. जनता के साथ अमानीय कृत करने के लिए उनके द्वारा धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को निलंबित करने के लिए डीआइजी को अनुशंसा की गयी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए डीआइजी ने तत्काल प्रभाव से धरहरा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. जबकि इस घटना में संलिप्त धरहरा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की संलिप्तता के विंदुओं पर जांच के लिए के लिए अंचल पुलिस निरीक्षक जमालपुर को निर्देश दिया गया है. जांचकर्ता सर्किल इंस्पेक्टर को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. एसपी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन प्राप्ति के बाद अन्य के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई की जायेगी.

शिकायत लेकर थाना पहुंचे युवक की बेरहमी से की थी पिटाई

विदित हो कि तारापुर थाना क्षेत्र के धोबई गांव निवासी राकेश कुमार यादव धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में अपनी सास लक्ष्मी देवी के श्राद्धकर्म में आया हुआ था. उसे पता चला कि कुछ लोग उसके ससुराल वालों की जमीन जबरदस्ती जोत कर रहा है. इसके बाद वह जमीन विवाद के मामले को लेकर बुधवार की शाम ददिया सास के साथ धरहरा थाना गया था. जहां पर पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की थी. खासकर कमर के नीचे बेरहमी से पीटा गया था. इसके बाद वह धरहरा थानाध्यक्ष की बर्बर कार्रवाई की शिकायत डीआइजी व एसपी से की. पीड़ित का अरोप सत्य पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से अभयकांत को निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें