15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुंगेर में राखी बांधने जा रही मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, बाइक से गिरी तो ट्रक ने रौंदा

Bihar News: मुंगेर में राखी बांधने अपने परिजन के घर जा रही एक मासूम बच्ची को ट्रक ने रौंद दिया. बच्ची जिस बाइक पर सवार थी उसे एक कार ने टक्कर मारी जिससे बच्ची नीचे गिर गयी थी.

Bihar News: मुंगेर में एक सड़क हादसे में बच्ची की मौत हो गयी. जिस मासूम की मौत हुई वह रक्षाबंधन के दिन शनिवार को रिश्ते में अपने एक भाई को राखी बांधने बाइक पर सवार होकर जा रही थी. बालू लदे ट्रक ने बच्ची को रौंद दिया. राखी के दिन परिवार में कोहराम मच गया. गुस्साए लोगों ने कई घंटे तक मुख्य सड़क को जाम रखा.असरगंज के बाथ थाना क्षेत्र यह घटना है.

कार की टक्कर से सड़क पर गिरी बच्ची को ट्रक ने रौंदा

बाथ थाना क्षेत्र में असरगंज बस स्टैंड के पास यह हादसा हुआ. शनिवार को एक बच्ची अपनी मां और मौसेरे भाई के साथ टेटियाबंबर के दरियापुर गांव अपने परिजन के घर जा रहे थे. अचानक रास्ते में ही एक कार ने बाइक में टक्कर मारी और बच्ची सड़क पर गिर गयी. इस दौरान बच्ची को बालू लदे एक ट्रक ने रौंद दिया. बच्ची की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतका की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मझली गांव की रहने वाली परी कुमारी (4 वर्षीया) के रूप में हुई है.

ALSO READ: Bihar Chunav 2025: एनडीए का सीट बंटवारा लगभग तय, जीतन राम मांझी बोले- यहां कोई टकराव नहीं है

घंटों तक मुख्य सड़क रहा जाम

हादसे से गुस्साए लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा. श्रावणी मेला के दौरान देवघर जा रहे कांवरियों को भी सड़क जाम रहने से काफी परेशानी हुई. सूचना पर असरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साए लोग नहीं माने. जब सुलतानगंज के बीडीओ संजीव कुमार ने लोगों को काफी समझाया-बुझाया तो जाम हट सका.

रक्षाबंधन के दिन घर में पसरा मातम

काफी समझाने के बाद मासूम के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इधर जाम हटने से वाहनों का आना-जाना फिर से चालू हो सका. इस हादसे से मासूम के घर में कोहराम मचा हुआ है. राखी की खुशी मातम में बदल गयी.

(असरगंज से हिमांशु सिंह की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel