मुंगेर गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ के रंजन ने बुधवार को एनसीडी स्क्रीनिंग व रि-स्क्रीनिंग को लेकर जिले के सभी एचडब्लूसी के सीएचओ व एएनएम के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने एनसीडी रि-स्क्रीनिंग में राज्य के औसत से मुंगेर जिला का औसत कम होने, इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि एनसीडी स्क्रीनिंग में राज्य का औसत 36 प्रतिशत है. जबकि मुंगेर का वर्तमान एनसीडी रि-स्क्रीनिंग औसत 32 प्रतिशत है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में एनसीडी रि-स्क्रीनिंग करने का कुल लक्ष्य 5 लाख है, लेकिन वित्तीय वर्ष का 9 माह बीत जाने के बाद भी अबतक जिले में कुल एनसीडी रि-स्क्रीनिंग मात्र 80 हजार ही है. ऐसे में सभी एचडब्लूसी एनसीडी स्क्रीनिंग और रि-स्क्रीनिंग की संख्या को बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त जिन एचडब्लूसी पर बेस्ट, सर्वाइकल, ओरल कैंसर जांच का प्रशिक्षण दिया गया है. वहां नियमित रूप से इसकी जांच करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इसका डाटा नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही एचडब्लूसी के कार्यों की भौतिक समीक्षा की जायेगी. इसमें जिनकी उपलब्धि कम पायी जायेगी, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने सभी एचडब्लूसी को एएनसी जांच में गर्भवतियों को लाइन लिस्टिंग करते हुये डाटा को अपलोड करने का निर्देश दिया. इस दौरान एनसीडी परामर्शी नितिन आनंद, डीसीएम सुजीत कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

