मुंगेर. एनडीए का मुंगेर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को नगर भवन में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्थानीय विधायक प्रणव कुमार यादव, एमएलसी लाल मोहन गुप्ता, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे. अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने किया. मंच से एनडीए नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया और कार्यकर्ताओं को 225 सीट के जीत का संकल्प दिलाते हुए ऊर्जान्वित किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया. विकास को हर घर तक पहुंचाया. आवास, अनाज, नि:शुल्क बिजली, पेंशन, चूल्हा तक घर-घर तक पहुंचाने का काम किया. स्वास्थ्य और शिक्षा को हर घर तक पहुंचाया गया है. हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबली इंजन की सरकार ने 10 लाख के बदले 20 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का काम किया. अब तक 50 लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया है. उन्होंने कहा कि मुंगेर के विकास में यहां के सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का योगदान अहम है. जिससे घबराकर विपक्षी राजद व कांग्रेस विकास की बात नहीं कर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. महागठबंधन के मंच से पीएम मोदी की माता को अपशब्द कहा जाता है, गाली दिलवायी जाती है. क्या यह स्वीकार्य योग्य है. विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगा रहा है, क्या किसी की वोट चोरी हुई है. अगर नहीं तो महागठबंधन के नेता सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं. अराजकता लाना चाहते हैं. जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हम कार्यकर्ता का दायित्व है कि विपक्ष के भ्रमजाल में जनता को नहीं फंसने देना है.राहुल-तेजस्वी को देश की चिंता नहीं है : रामकृपाल
वहीं रामकृपाल यादव ने कहा कि भूल से भी महागठबंधन को वोट नहीं देना है. अगर इनको वोट दिजिएगा तो सोनिया गांधी और लालू यादव के परिवार का विकास होगा. एनडीए को वोट दिजिएगा तो आपके परिवार का विकास होगा. राहुल, प्रियंका, तेजस्वी अपनी विकास की चिंता कर रहे हैं, आप की चिंता नहीं है. राहुल-तेजस्वी को देश की चिंता नहीं है, घुसपैठियों को बचाने का काम कर रहे हैं. आप कार्यकर्ता घुसपैठियों को भगायें और बिहार को बचायें. सम्मेलन को मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, एमएलसी लाल मोहन गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार पोद्दार, महापौर कुमकुम देवी, जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, हम पार्टी के निलेश सिंह, मुंगेर विधानसभा प्रभारी अंजू भारद्वाज सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व मंच पर कार्यकर्ताओं ने नेताओं का भव्य स्वागत किया. मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

