सात कॉलेजों में नये विषयों में पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की दी स्वीकृति, लेकिन सत्र का जिक्र नहीं
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण केवल विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली पर ही सवाल नहीं उठ रहे, बल्कि विश्वविद्यालय की सूचनाएं भी खुद विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बढ़ा रही है. बीते दिनों विश्वविद्यालय द्वारा जहां सात कॉलेजों में नये विषयों में पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की स्वीकृति दी गयी है. वहीं इसे लेकर जारी सूचना में किस सत्र से नामांकन आरंभ होना है, इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है. हद तो यह है कि विश्वविद्यालय द्वारा इससे एक दिन पहले जारी पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन प्रक्रिया की सूचना में नये कॉलेजों का जिक्र नहीं किया गया है, जिससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी है.बता दें कि एमयू द्वारा 16 अक्तूबर को एक अधिसूचना जारी की गयी, जिसमें सात कॉलेजों में अलग-अलग विषयों में पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए प्रत्येक विषय में 30-30 सीट भी स्वीकृत किये गये. जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की स्वीकृति दी गयी. उन कॉलेजों में आरडी कॉलेज, शेखुपरा, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा, आरएस कॉलेज, तारापुर, केकेएम कॉलेज जमुई, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, कोशी कॉलेज, खगड़िया तथा बीएनएम कॉलेज, बड़हिया शामिल हैं. हालांकि इसमें बीआरएम और बीएनएम कॉलेज, बड़हिया को छोड़कर अन्य कॉलेजों में पूर्व से पीजी की पढ़ाई चल रही है. हालांकि यहां विश्वविद्यालय में जारी सूचना के अनुसार विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होती. इधर विश्वविद्यालय द्वारा 15 अक्तूबर को ही सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंंभ किये जाने की सूचना जारी की गयी. जिसमें 20 पीजी विभाग तथा 7 पीजी कॉलेजों का जिक्र तो किया गया है, लेकिन इस सूचना में बीआरएम कॉलेज, मुंगेर तथा बीएनएम कॉलेज, बड़हिया का कोई जिक्र नहीं किया गया है. हद तो यह है कि विश्वविद्यालय द्वारा पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की स्वीकृति को लेकर जो अधिसूचना जारी की गयी है. उसमें इन कॉलेजों और विषयों में किस सत्र से नामांकन आरंभ होना है. इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी है. अब ऐसे में विद्यार्थियों में आवेदन करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है. हालांकि विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पीजी की पढ़ाई आरंभ करने वाले कॉलेजों और विषयों में भी नये सत्र में नामांकन को लेकर आवेदन लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

