सीनेट चुनाव को लेकर एमयू ने जारी किया गाइडलाइन
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव को लेकर 11 और 13 अगस्त को मतदान होगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. साथ ही चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी तथा पोलिंग अधिकारी सहित ऑबजर्वर की ड्यूटी भी लगा दी गयी है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव को लेकर मतदाता व प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन भी जारी किया है, जिसके अनुसार मतदान के दिन मतदाता अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही मतदान केंद्र वाले कॉलेज पर पहुंचेंगे.सीनेट चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने बताया कि 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिए शिक्षकेतर कर्मियों सीनेट का चुनाव 11 अगस्त को 11 मतदान केंद्रों पर होना है, जबकि 17 अंगीभूत व 11 संबद्ध कॉलेजों के लिए शिक्षक सीनेट का चुनाव 13 अगस्त को 13 मतदान केंद्रों पर होना है, जिसमें शिक्षक सीनेट के लिए 17 अंगीभूत कॉलेज के लिए नौ सीनेट पदों पर 13 तथा संबद्ध कॉलेज शिक्षक सीनेट के लिए तीन पदों पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 17 अंगीभूत कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी सीनेट के लिए एक पद पर कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं.
पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा चुनाव
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 11 और 13 अगस्त को होने वाले शिक्षकेतर कर्मचारी एवं शिक्षक सीनेट चुनाव को लेकर सभी मतदाता अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे, जबकि उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र पर जायेंगे. इसके अतिरिक्त पोलिंग एजेंट भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ ही अपने संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. जिसमें 11 अगस्त को शिक्षकेतर कर्मचारी सीनेट का चुनाव पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा, जबकि 13 अगस्त को शिक्षक प्रतिनिधि कर्मियों के पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा.
चुनाव कार्य में लगे अधिकारी ड्यूटी वाले केंद्र पर करेंगे मतदान
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी, गश्ती दंडाधिकारी ड्यूटी के लिए निर्धारित मतदान केंद्र पर ही मतदान करेंगे. इसके अतिरिक्त मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर एवं संबंधित कागजात मतदान से एक दिन पूर्व विश्वविद्यालय से प्राप्त करेंगे, जबकि चुनाव समाप्ति के बाद उसी दिन बैलेट बॉक्स विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित कराना मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

