मुंगेर . एमयू मुख्यालय व उसके सभी कॉलेज बुधवार को मकर संक्रांति पर्व पर बंद रहेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत 2026 के लिये अवकाश कैलेंडर के अनुसार एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज 14 जनवरी बुधवार को मकर संक्रांति पर्व को लेकर बंद रहेंगे. जिसके बाद 15 जनवरी गुरूवार से विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे. हलांकि जनवरी माह में 23 से 26 जनवरी तक विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. इसमें जहां 23 जनवरी को बसंत पंचमी को लेकर अवकाश रहेगा. वही 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जंयती को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जबकि 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज में अवकाश रहेंगे.
16 जनवरी से पीजी सेमेस्टर-1 के लिये रिक्त सीटों पर नामांकन
मुंगेर . एमयू ने अपने 20 पीजी विभाग तथा 9 पीजी सेंटर के लिये सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के रिक्त कुल 2,478 सीटों पर 16 जनवरी से नामांकन आरंभ किया जायेगा. जिसके लिये 15 जनवरी को विश्वविद्यालय द्वारा मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. बता दें कि एमयू द्वारा 12 से 14 जनवरी के बीच उक्त रिक्त सीटों पर आवेदन मांगा गया था. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. वही अब विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर अंतिम मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. जिसमें चयनित विद्यार्थियों के लिये 16 से 19 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया संचालित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

