मुंगेर. पोलो मैदान के मुख्य गेट पर खड़ी अपाची बाइक रविवार को दिनदहाड़े चोरों ने चोरी कर टाउन पुलिसिंग को खुली चुनौती दे दी है. पीड़ित अवनीश कुमार ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि शामपुर थाना क्षेत्र के बैहरा (जयनगर) निवासी अवनीश कुमार रविवार को मुंगेर फुटबॉल संघ की बैठक में भाग लेने के लिए पोलो मैदान आया. वह वर्तमान में एएफसी गालिमपुर फुटबॉल क्लब का सचिव है. वह पोलो मैदान के मुख्य गेट पर अपनी लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल जेएच04एम-3562 को खड़ी कर और हैंडल लॉक कर संघ की बैठक में भाग लेने के लिए अंदर चला गया. बैठक समाप्ति के उपरांत जब वह संघ के पदाधिकारियों संग मैदान के मुख्य गेट पर पहुंचा तो उसकी बाइक गायब थी. आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चला. जिसके बाद संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरूण, सचिव भवेश कुमार बंटी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ पीड़ित अवनीश कुमार कोतवाली थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की शिनाख्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

