– मुंगेर में मैरिन ड्राइव योजना कार्य का अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में होगा शुभारंभ : सम्राट चौधरी
मुंगेरकेंद्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि मुंगेर जिले के जमालपुर में 250 करोड़ की लागत से मदर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट खोलेंगा. जिसके लिए उसे जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में 14 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गयी है. इस योजना से इस क्षेत्र के किसान व पशुपालकों को काफी लाभ मिलेगा. ललन सिंह एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार को बरियारपुर में 180 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रांगण में मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट योजना का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि दूध के क्षेत्र में मदर डेयरी का महत्वपूर्ण स्थान है और उनके प्रयास से जमालपुर में संस्थान ने मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी की है. जिसके तहत औद्योगिक क्षेत्र जमालपुर में उन्हें जमीन आवंटित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस यूनिट के खुलने से न सिर्फ मुंगेर, बल्कि बांका, भागलपुर, जमुई एवं लखीसराय के ग्रामीण क्षेत्रों में मदर डेयरी कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी बनाकर किसानों से दूध खरीदेगा. साथ ही इसी यूनिट के परिसर में बायो गैस प्लांट भी लगाया जायेगा, जिसके ऊर्जा से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट चलेंगी. उन्होंने कहा कि इसका लाभ यह होगा कि न सिर्फ किसान अपना दूध बेच कर आर्थिक समृद्धि प्राप्त करेंगे, बल्कि किसानों के गोबर की भी खरीद मदर डेयरी द्वारा बायो गैस प्लांट चलाने के लिए किया जायेगा. जिससे आर्थिक लाभ किसानों को मिलेंगा.—————————————-
बॉक्स—————————————–
मुंगेर मैरिन ड्राइव योजना कार्य का अगले माह होगा शिलान्यास : सम्राट चौधरीमुंगेर : राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुंगेर मैरिन ड्राइव योजना कार्य का अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शुभारंभ किया जायेगा. इसके साथ ही अगले माह मुंगेर जिले में 4 से 5 हजार करोड़ के योजनाओं का शुभारंभ होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर को लगातार तौहफा पर तौहफा दे रहे है और आने वाले समय में मुंगेर को तीन एक्सप्रेस-वे से कनेंक्टविटी मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जहां मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का काम तीन से चार माह में पूर्ण हो जायेंगा, वहीं मुंगेर गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हल्दिया-रक्सौल हाइवे को बरियारपुर से कनेक्ट किया जायेगा. जबकि अभी हाल में ही प्रधानमंत्री ने मौकामा- मुंगेर सड़क योजना की स्वीकृति दी है, जिसमें मोकामा से सूर्यगढ़ा तक यह सड़क फोरलेन बनेगा, वहीं सूर्यगढ़ा से मुंगेर सिक्स लेन बनने की योजना है.1 करोड़ 6 लाख जीविका दीदियों को रोजगार के लिए मिलेंगे 2-2 लाख
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिला उत्थान को लेकर लगातार काम कर रही है और जीविका दीदी को रोजागार से जोड़ने के लिए एक वृहत योजना बनाई है. जिसके तहत 1 करोड़ 6 लाख महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है. जिनके खाते में सरकार सीधे राशि भेजने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे है. जिसका लाभ सीधे तौर पर राज्य की जनता को मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

